Coffee Peete Peete song lyrics in Hindi from movie Gabbar is Back (2015) sung by Dev Negi, Paroma Das Gupta. Lyrics by Kumaar. Starring Akshay Kumar and Shruti Haasan. Music label Zee Music Company.
गीत: कॉफ़ी पीते पीते
गायक: देव नेगी, परोमा दासगुप्ता
गीतकार: कुमार
संगीत: चिरंतन भट्ट
एल्बम: गब्बर इज बैक
पीते मिल रही हैं
आँखें प्यार के
झोंकों से हिल रही हैं
आँखें प्यार के
धागों से सिल रही हैं
ये जो हो रहा है
अच्छा लग रहा है
नशा है ये पहले
प्यार का पहले प्यार का
असर ये नया है
नज़र ने कहा है
पलकों पे बैठ जा तू आ के
चाहे मेरी नींद ले जा चुरा के
सांसें अचानक
उछलने लगी हैं
नज़रें ये बातें
उक्लने लगी हैं
सांसें अचानक
उछलने लगी
नज़रें ये बातें उक्लने लगी
दिलचस्पी खुद पे
यूँ दिन पर दिन मुझपे
बढ़ने लगी है
ये जो हो रहा है
अच्छा लग रहा है
नशा है ये पहले
प्यार का पहले प्यार का
असर ये नया है
नज़र ने कहा है
पलकों पे बैठ जा तू आ के
चाहे मेरी नींद ले जा चुरा के
आँखें कॉफ़ी पीते
पीते मिल रही हैं
मिल रही हैं
आँखें प्यार के झोंकों
से हिल रही हैं हिल रही हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें