Pyaar De lyrics- Ankit Tiwari
Singer Ankit Tiwari
Album Beiimaan Love
Lyricist Abhendra Kumar Upadhyay
Music Ankit Tiwari
Language Hindi
Pyaar De lyrics- Ankit Tiwari
आ इस रात के लम्हे
संग मेरे काट ले
नींद को छेड़ के तू
संग मेरे जाग ले
इन लबों को तू भी अपने
लबों पे जगह दे
प्यार दे मुझे तू प्यार
दे
ज़रा नज़दीक तू आने दे
प्यार दे मुझे तू प्यार
दे
तुझे खुद के क़रीब लाने
दे
धीमी सी आँच पे तेरे तन
की
तोड़ा-तोड़ा जलूँ यूँ
मैं
जो भी है यह हया मेरे मन
की
आजा सोपुं तुझे ही
इन लबों को तू ही अपने
लबों पे जगह दे
प्यार दे मुझे तू प्यार
दे
ज़रा नज़दीक तू आने दे
प्यार दे मुझे तू प्यार
दे
तुझे खुद के करीब लाने
दे
मेरी साँसों के संग
मीलों चल तू
अपनी साँसें ज़रा लेके
कर ले मेरा सफ़र फिर
रुकना तू
आके मेरी हदों पे
इन लबों को तू अपने
लबों पे जगह दे
प्यार दे मुझे तू प्यार
दे
ज़रा नज़दीक तू आने दे
प्यार दे मुझे तू प्यार
दे
तुझे खुद के क़रीब लाने
दे